लगातार पड़ रही ठंड की मार से फसलें हुई चौपट, बेबस हुआ किसान।

395 Views

प्रिन्स बैरागी

देवास-लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से से फसलें लगभग चौपट हो गई सुबह कुछ ग्रमीण क्षेत्रो में खेतों के मुआयना करने पर पाया गया कि खेतो में फसलों पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछी हुई है। जिसने पूरी फसल को जैसे अपने आगोश में छिपा लिया हो।खेत मे चारो ओर निगाह दौड़ाने पर लगता है कि जैसे सारे खेत मे बर्फ की चादर बिछी हुई है।

कुदरत के इस कहर के आगे किसान बेचारा अपने आप को बेबस महसूस कर रहा है। आलम यह है कि किसानों ने तो अब फसल की उम्मीद ही छोड़ दी है।ग्रामीण इलाकों में कई जगह ऐसी भी है कि जहाँ पर फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है। और यदि ठंड का यही दौर जारी रहा तो इस बात को नकारा नही जा सकता कि रही सही फसल भी ठंड की भेंट चढ़ जाएगी।

अब ऐसे में किसान आस लगाए बैठा है कि प्रशासन नष्ट बो चुकी फसल कस सर्वे करवाये ओर राहत राशि दिलवाए ताकि कुदरत की पड़ी इस मार से कुछ राहत मिल सके।

Translate »