लगातार पड़ रही ठंड से फसल चौपट, जल्दी सर्वे करने के पटवारियों को दिए निर्देश।

855 Views

टोंकखुर्द। कड़ाके की ठण्ड ने 50 प्रतिसत फसल को तबाह किया। फसलों पर कहर बनकर टूटी सर्द हवा। टोंकखुर्द तहसील के करीब 100 से ज्यादा गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को 50 प्रतिसत नुकसान का अनुमान किसानों ने सर्वे कर मुवावजे की मांग की। ठंड की चपेट में जिरवाय, संवर्सी, कुलाला, बरदु, जमोनिया, देवली, अमौना, आगरोद, चिड़ावद, टोककला, बुदासा, इकलेरा माता जी, सहित करीब सेकड़ो गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को कड़ाके की ठण्ड ने तबाह कर दिया। देवास जिले में अभी तक 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया वही की ग्रामीण इलाके में यह तापमान 5 से नीचे भी पहुँचा। टोंकखुर्द तहसीलदार आनुसार जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार हमने समस्त हलकों के पटवारीयों को तत्काल प्रभाव से आदेशित कर किसानों की फसलों का सर्वे करने का निर्देश दे दिया है। हम जल्द सर्वे कर नुकसानी का सर्वे सम्बन्धीत बीमा कंपनी को जांच प्रस्तुत करेंगे।

जब इनसे चर्चा की तो बताया की टोंकखुर्द मुख्यालय पर हम ने विभागिय टीम बनाकर टीम द्वारा सतत क्षेत्र में हुए नुकसानी फसल का सर्वे का काम प्रारम्भ करदिया है ओर जांच जल्द उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।
शिव कुमार यादव तहसीलदार टोंकखुर्द

Translate »