युवक ने लगाई फाँसी पुलिस जांच में जुटी*
हरदा जिले के रहटगांव ग्राम पंचायत मगरधा के ग्राम बरखेड़ी के निवासी रामदास मंडराई के लड़के राहुल मंडराई उम्र 17 वर्ष ने अपने घर के पीछे अज्ञात कारणों से फासी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
घटना शनिवार रविवार की रात की है। परिवार वालों ने आज सुबह देखा घटना की जानकारी रहटगांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची
पुलिस विवेचना हुई चालू। मृतक राहुल कक्षा 12वीं मगरधा में हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता था मौके पर सूचना मिलने पर रहटगाँव थाने की पुलिस पहुंची पंचनामा बनाकर मृतक को पीएम के लिए हरदा रिफर किया