मंत्रियों के मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करना बड़ी बात नही…मंत्री लोग फोन उठा ले वो बड़ी बात होगी*

401 Views

प्रिन्स बैरागी

कांग्रेस ने आमजनमानस में अपनी छवि बनाने के लिए आनन फानन में मंत्रिमंडल के मंत्रियों के मोबाइल नम्बर की लिस्ट तो वाइरल कर दी ये कोई बड़ी बात या उपलब्धि नही है बड़ी बात तो तब होगी जब सम्बन्धित मंत्री मोबाइल कॉल रिसीव कर ले…ये जरूर उपलब्धि होगी। अधिकांश देखने में आता है कि एक छोटे स्तर का कर्मचारी जब अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात आती है तो फोन कॉल रिसीव नही करता है । तो एक प्रदेश का मंत्री सार्वजनिक किए गए नम्बर पर कॉल रिसीव कर लेंगे ये तो दिन में तारे देखने वाली बात होगी। यहाँ तो देखने मे आया है कि जिला स्तर के नेता ही फोन उठाने में ऐसा एटीट्यूट बताते है मानो कोई केंद्रीय मंत्री को फोन लगा दिया हो । नम्बर सार्वजनिक करके कांग्रेस ने मंत्रियों के तो नही बल्कि उनके पीए ओर सुरक्षा कर्मियों के काम जरूर बड़ा दिए है।क्योंकि ये फोन उन्ही को उठाना है। मोबाइल नम्बर सार्वजनिक होने के बाद से ही अधिकांश मंत्रियों ने तो शायद अभी से कोई नए पर्सनल नम्बर भी ले लिए होंगे। ओर आम जनता ने तो पूरा मंत्रिमंडल ही अपने मोबाइल में सेव कर लिया होगा। कुछ भी हो पर जनता को एक नया झुनझुना जरूर हाथ मे थमा दिया है।अब तो खेत से लेकर होटल पर चाय देने वालो तक के मोबाइल में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री का नम्बर मिलेगा,या ये भी कहा जा सकता है कि अब मध्यप्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल लोगो की जेब मे मिलेगा और अब ज्यादातर यही सुनाई देगा कि *रुक अभी मंत्रीजी को फोन लगाता हु* ये उसके नसीब होंगे कि मंत्रीजी फोन उठा ले। कांग्रेस ने  यदि ये नम्बर सेवा के उद्देश्य से सार्वजनिक किए है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के नम्बर भी वाइरल करना थे वे भी तो आम जनता की सेवा के लिए ही सीएम बने है।अब यदि कोई मंत्री फोन नही उठायेगा तो उसकी शिकायत किसे करेगी जनता।

Translate »