ग्राम पंचायत आगरोद में गंदगी का अंबार मूल भूत सुविधा से कोसो दूर ।

422 Views

ग्राम पंचायत आगरोद में गंदगी का अंबार मूल भूत सुविधा से कोसो दूर ग्रामीण

टोंकखुर्द।टोंकखुर्द तहसील मुख्यालय से महज 7 किमी दूर ग्राम पंचायत आगरोद के ग्रामीण मूलभूत सुविधा से तरस रहे है। गांव में सड़क निर्णाण, नाली निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था ओर अन्य सुविधाओं से आज भी ग्रामीण जन परेशान है यह तक की हित ग्राही को शोचालय के नाम पर भी लाखों रुपए विभाग से भुगतान होगया लेकिन जब उनसे हकीकत जानना चाही तो वो इस सुविधा से वंचित है आज भी जंगल मे सोच के लिए जाना पड़ता है कई हितग्राहियों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि लाखो का विकाश कार्य सिर्फ कागजी कार्यवाही बनकर रहगया ओर राशि का दुरुपयोग किया गया। गांव में गमेशा कंपनी द्वारा लाखो रुपए खर्च कर ग्रामीणों को पीने का सुद्ध जल सिर्फ 25 पैसे लीटर में उपलब्ध कराने के लिए RO का फिल्टर प्लांट आगरोद में मुहैया करवाने पंचायत को सुपुर्द किया लेकिन पंचाय उस प्लांट में पानी तक नही भर पा रही जनता ने जल्द समस्या को हल करने की मांग उच्च अधिकारियों से की।

Translate »