सार्वजनिक शौचालय निर्माण से लोगो को मिलेगी परेशानी से मुक्ति*

373 Views

*सार्वजनिक शौचालय निर्माण से लोगो को मिलेगी परेशानी से मुक्ति*

*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* नगर में कई स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय नही होने से लोगो को विशेषकर महिलाओ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । जनता की भी वर्षो से मांग की जाती रही है इस लिए नपा ने कुछ स्थानों का चयन कर स्टील लेस स्टील का सर्वसुविधा युक्त शौचालय का निर्माण किया जा रहा है । अभी सिनेमा चौराहे पर इसका लोकार्पण किया जा रहा है ताकि जनता को सुविधा मिल सके । उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंतीबाई यादव ने शौचालय के लोकार्पण पर व्यक्त की । यादव ने बताया कि इसके बाद मोतीबाग चौक पर महाराष्ट्र मंदिर के पास व किले के अंदर जनपद कार्यलय के पास लगाने का निर्णय लिया गया है । इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सीएमओ मधु चौधरी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, दयानंद पाटीदार, मोहन धामोने राणाजी, पार्षद वली मोहम्मद आदि उपस्थित थे । नगर पालिका में थम्ब इम्प्रेशन मशीन लगाई गई ।
अब से नगर पालिका के कर्मचारियों को थॉमस मशीन की हाजरी के अनुसार ही वेतन मिलेगा । नगर पालिका अध्यक्ष बसंतीबाई यादव ने मशीन का शुभारंभ करते हुए कहा कि कई कर्मचारी ड्यूटी पर नही मिल पाने या ड्यूटी पर रहते हुऐ कुछ समय पश्चात ड्यूटी से घर चले जाने की शिकायत कापी समय से मिल रही थी । इस लिए थॉमस मशीन लगा कर इस लिए इसे अनिवार्य से लागू किया गया है । इस व्यवस्था को वेतन पत्र से सीधे जोड़ दिए जाने से अब थॉमस मशीन पर अंगूठा नही लगाने पर गैर हाजरी लग जाकर वेतन कट जावेगा । सभी कर्मचारियों को भी अवगत करा दिया गया ।

Translate »