वन अधिकार पट्टे अटल जी की देन -पूर्व मंत्री आर्य

352 Views

*वन अधिकार पट्टे अटल जी की देन -पूर्व मंत्री आर्य*
*हार से नही है कोई निराशा , दिलो पर करते है राज -आर्य*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा-* आदिवासियों को वनाधिकार के पट्टे जो वितरित हुऐ है वह अटलजी की देन है जिन्होंने प्रधानमंत्री के रहते कानून बनाया था। उक्त कथन पूर्व मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने वनवासी श्रीराम आश्रम में आयोजित दोपहर साढ़े 11 बजे अटलजी की जयंती के कार्यक्रम में व्यक्त किये ।
आर्य ने कहा अटलजी ने देश को नई दिशा दी है । कालगिल युध्द से पोखलेन परिक्षिण से लेकर प्रधानमंत्री सड़क योजना, नदी से नदी जोड़ो अभियान के साथ कई उपलब्धियों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। कुछ तत्कालीन लाभ के कारण जनता ने हमें सत्ता से दूर कर दिया किन्तु हम निराश नही है हमारे काम हमें पुनः सत्ता लाएगा । इस अवसर पर गोविन्द मामा, बद्रीप्रसाद शर्मा, एस विरा स्वामी ने भी अटलजी के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर रम्मु काका छोटू चौधरी, सुरेश गर्ग, मोहन जोशी, सूर्यसिह राठौड़ लता पटेल कृष्णा परिवाल, लता चौधरी जाग्रति चावड़ा, गणेश राठौड़, रोहित गर्ग, आदि ने अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस कार्यक्रम के पश्चयत पूर्व मंत्री आर्य प्रवक्ता सुनील अग्रवाल के साथ मोटरसाइकिल से सिविर हॉस्पिटल पहुचे जहाँ उन्होंने मरीजो का हालचाल पूछकर फल फ्रूट बिस्किट दूध भेंट की । सिविर हॉस्पिटल भी भाजपा सरकार की देन है समय रहते यह बन गया जो जनता के काम आ रहा है । जो अधूरा रह गया उसके लिए सरकार से लड़ाई करेंगे ।

Translate »