707 Views
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती मनाई
देवास टोंक खुर्द स्थानीय फ्रीगंज चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती श्याम सिंह गालों दिया के नेतृत्व में मनाई गई एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया प्रकाश डालते हुए श्री गांधी ने बताया कि अटल जी जन नायक एवं जन नेता के साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे इस अवसर पर श्याम सिंह गालोदिया सुरेश अधिकारी पप्पू दादा सनी जैन जितेन गहलोत अभिषेक जैन मेहरबान पटेल रामेश्वर गालु दिया अकरम मंसूरी शिव चौधरी केवल सेट भगवान सिंह चौधरी पिंटू सिंह राजपूत दरियाव सिंह बामनिया संदीप धाकड़ आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे