अटल जी प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा करेगी आयोजन
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वनवासी राम आश्रम में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर वनवासी श्रीराम आश्रम पर प्रथम पुण्यतिथि मनाई जावेगी । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में सिविर हॉस्पिटल में फल फ्रूट, दूध व बिस्कुट का वितरण करेंगे । उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया अटलजी की प्रथम पुण्य तिथि वनवासी श्रीराम आश्रम पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जावेगा इस मौके पर पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य व पूर्व जिला अध्यक्ष एस विरा स्वामी उपस्थित रहेंगे । इसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष बसंतीबाई यादव द्वारा नपा में कार्यरत कामगारों को दोपहर 2 बजे दिनेश गंज में वस्त्र भेट कर स्वच्छता मिशन के तहत दुकानदारों को डस्टबिन का भी वितरण करेगी वही टॉकीज के पास निर्मित सुविधाघर का भी लोकार्पण भी किया जावेगा । इस दौरान पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य, एस विरा स्वामी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अरुण चौधरी, उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, रम्मु काका विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
अटल जी प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा करेगी आयोजन
432 Views