30 सदस्यी दल ने भृमण किया।

387 Views

हरदा-सतपुड़ा की हरि भरी वादियों के बीच घने जंगलो में पहुँच विहीन गांवो में जहाँ कच्ची सड़क ही जाती है ऐसे कठिन रास्तो पर चलकर टिमरनी का एक 30 सदस्यीय दल अपने छोटे भाई बहनो की इस हाड़ काँपती ठंड में सुरक्षा के लिये *तिमिरहरणी युवा मंडल* के नेतृत्व करीब 8 गांवो के सैकड़ो बच्चो के पास पहुँचा और उन्हें अपनी और से अपने नगर के दानदाताओ एवं सहयोगियों से प्राप्त धनराशि से खरीद कर लाए गर्म वस्त्रो का वितरण किया

ज्ञात हो की ये संस्था विगत 10 वर्षों से यह कार्य बेगैर किसी सरकारी सहायता से कार्य कर रही है इस कार्य के लिये आवश्यक राशि नगर के व्यापारियों ,समाजसेवियों ,शासकिय कर्मचारियों से एकत्रित करती है ।
संस्था के प्रखर जैन ,नीतीश अग्रवाल ने बताया की इस बार थाना प्रभारी श्री मनोज सिंग ,सूर्या टॉवर के मालिक श्री हरिभाऊ जी गद्रे ,सोहागपुर थाना प्रभारी श्री नागेश जी वर्मा ,श्री अनिल किरार ,श्री अशोक जैन श्री मंदीप किरार ,श्री अंकुश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा है l
इस बार संस्था के साथ जंगल गए नए लोगो में दीपक शर्मा ,लालू बंड ,अशोक राजपूत,प्रतीक सिंहल,सुनील अग्रवाल,रजनीश मंडलोई ने तिमिर हरनी टीम के इस अदभुत प्रयास की बहुत सराहना की और आगे भी इस सेवा कार्य में सहयोग की बात कही
संस्था के आशीष साकल्ले ,विकेश गोयल ने बताया की इस बार हमने सिंगोड़ा,बापचा,आम ढाना,चुरनी,बिटिया,जूनापानी ,बड़झिरी, लखादेह आदि के सैकड़ो बच्चो को नए गर्म कपडे प्रदान किये l
इसी प्रकार संस्था के ब्रजकिशोर सोनकिया ,लोकेश रावत ने सभी सहयोगियों दानदाताओ का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह के सहयोग की आशा व्यक्त की
इस वितरण दल में पंकज बरेबा रितेश गोहिया,अमित गर्ग,राहुल जैन दीपक भाटी,शैलेंद्र वर्मा,रितेश वर्मा शंकर राजपूत,अंकित डूडी,सुनील गुर्जर ,छतर भाई,बुलट यादव,दुर्गेश चौहान शामिल थे

Translate »