अभियोजन अधिकारी द्वारा सायबर अपराधो पर कड़ी सजा दिलवाने हेतु प्राप्त किया गया प्रशिक्षण

371 Views

अभियोजन अधिकारी द्वारा सायबर अपराधो पर कड़ी सजा दिलवाने हेतु
प्राप्त किया गया प्रशिक्षण
बड़वानी 19 दिसम्बर/अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चैहान ने बताया कि बढ़ते सायबर अपराधों की रोकथाम, पुलिस द्वारा उनका अन्वेषण, सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने व सावधान रहने एवं बचाव व न्यायालयों में लंबित सायबर अपराधो से संबंधित प्रकरणो में सम्मिलित आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मंशा से प्रदेश भर के अभियोजन अधिकारियो को तीन दिवसीय प्रशिक्षण सायबर सेल/थाना भोपाल में दिया गया। जिसमें जिला बड़वानी से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजकुमार तोरनिया सम्मिलित हुए व प्रशिक्षण अवधि के दौरान इस दौरान सभी प्रकार के सायबर अपराधों में रोक लगाने तथा इन मामलो में शामिल आरोपियों को सख्त सजा दिलाने संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी प्रदान की गयी थी कि अपने बैंक खाते, एटीएम का पिन, अपना जन्म दिनांक व व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी फोन पर या अन्यथा न देवे। सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे। बैंक संबंधी जानकारी अपनी बैंक शाखा से ही प्राप्त करे।

Translate »