परिषद की महिलाओं एवं छात्राओ ने सेनेटरी पेड बनाने की प्रक्रिया को देखा ओर समझा।

378 Views

देवास। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास की महिलाएं एवं चिमनाबाई स्कूल की छात्राएं 18 दिसम्बर को आनन्दी महिला उत्थान केंद्र पहुंची जहां पर उन्होंने सेनेटरी नेपकिन किस प्रकार बनाए जाते उसे देखा एवं समझा।  केंद्र की संस्थापक प्रीती कीर ने किस प्रकार केले की छाल की शीट जो कि वे मुम्बई से मंगवाई जाती हैं उसे तोड़कर महिला कर्मचारियों एवं मशीनों की मदद से शुरू से लेकर आखिर तक की नेपकिन बनाने की बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण विधि बड़े ही सरल तरीके से बताई, साथ ही इस नेपकिन का उपयोग किसी भी प्रकार से नुकसान दायक नहीं है भी बताया। इस अवसर पर सारिका सोनी, पूजा सोनी, शीतल ठाकुर, अंतिम अग्रवाल,वृषाली आप्टे,वल्लरी आप्टे, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य रचना तलाटी, शाखा उपाध्यक्ष राजश्री सोनी एवं स्वाति मुंदड़ा, तथा सहायक परियोजना समन्वय जेंडर किरण राजपूत एवं चिमनाबाई स्कूल की छात्राएं उपस्थित थी।  अगले सप्ताह में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास द्वारा स्कूल में सेनिटरी पेड बनाने वाली मशीन डोनेट की जाएगी। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख बबलूराव ने दी।

Translate »