641 Views

बड़वानी 18 दिसंबर/सामाजिक सरोकार के तहत बड़वानी में पदस्थ शासकीय डॉक्टरों के दल ने जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र बादल, धजारा, कोटबांधनी में नाव से पहुंचकर गरीब बच्चों को ठंड के मद्देनजर गर्म ऊनी कपड़ों का वितरण किया है।
मंगलवार को इस दल में गए डॉ बीएस सत्या, डॉ ओंकार सिंह कनेल ने धार जिले के ककराना से नाव के माध्यम से पुनः अपने जिले के इन ग्रामों में आकर लगभग 75 से अधिक गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया है। इस दौरान डॉक्टरों के दल ने नाव से जा रहे परिवारों के बच्चों को भी रोककर गर्म कपड़ों का वितरण किया।