जिले के 1 लाख 10 हजार किसानों का हुआ ऋण माफ
बड़वानी 18 दिसंबर/मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय कृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में जिले में 1 लाख 10 हजार किसानों की 1050 करोड रुपए की ऋण राशि माफी की गई है।
लीड बैंक मैनेजर श्री जैन से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय कृत बैंकों से लाभान्वित लगभग 36 हजार किसान कार्ड धारियों को 660 करोड़ का ऋण एवं सहकारी बैंक के लगभग 74 हजार किसान कार्ड धारी कृषकों का लगभग 390 करोड़ की राशि का ऋण माफ् किया जाएगा । इस प्रकार जिले में राष्ट्रीय कृत बैंक एवं सहकारी बैंकों के लगभग 1 लाख 10 हजार कृषक उक्त योजना से लाभान्वित होंगे।