देवास। देवास विधानसभा चुनाव में राजमाता
गा
यत्री राजे पवार की 27 हजार से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत ने देवास शहर में एक अमिट इतिहास रच दिया है। राजमाता की ऐतिहासिक जीत पर सभापति अंसार एहमद हाथीवालों के नेतृत्व में श्रद्धेय महाराज सा.न्यू एकता मित्र मण्डल द्वारा राधागंज हाथीथान पर आकाश में रंगारंग आतिशबाजी कर एवं पुष्पवर्षा से उनका आत्मीय स्वागत किया गया तथा जीत की अपार खुशियां मनाते हुए उन्हें शाही गजक एवं सउदी अरब की खजूरों से तौला गया। स्वागत मंच पर राजमाता गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार को विशाल पुष्पमाला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। चुनाव के दौरान सभापति अंसार एहमद द्वारा अपना आशीर्वाददाता रहे स्व.श्रीमंत तुकोजीराव पवार के मुखौटो को बनाकर बच्चों को पहनाया गया एवं बेज वितरित किए जो बच्चों एवं आमजनों में आकर्षण का केन्द्र रहा जिससे महाराज के पुण्य स्मरण के साथ ही चुनाव में राजमाता को जिताने का संदेश भी प्रसारित हुआ।
यत्री राजे पवार की 27 हजार से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत ने देवास शहर में एक अमिट इतिहास रच दिया है। राजमाता की ऐतिहासिक जीत पर सभापति अंसार एहमद हाथीवालों के नेतृत्व में श्रद्धेय महाराज सा.न्यू एकता मित्र मण्डल द्वारा राधागंज हाथीथान पर आकाश में रंगारंग आतिशबाजी कर एवं पुष्पवर्षा से उनका आत्मीय स्वागत किया गया तथा जीत की अपार खुशियां मनाते हुए उन्हें शाही गजक एवं सउदी अरब की खजूरों से तौला गया। स्वागत मंच पर राजमाता गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार को विशाल पुष्पमाला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। चुनाव के दौरान सभापति अंसार एहमद द्वारा अपना आशीर्वाददाता रहे स्व.श्रीमंत तुकोजीराव पवार के मुखौटो को बनाकर बच्चों को पहनाया गया एवं बेज वितरित किए जो बच्चों एवं आमजनों में आकर्षण का केन्द्र रहा जिससे महाराज के पुण्य स्मरण के साथ ही चुनाव में राजमाता को जिताने का संदेश भी प्रसारित हुआ। राजमाता की जीत को लेकर आश्वस्त सभापति अंसार एहमद द्वारा इसके पूर्व गत दिनों एक विशाल जनसभा एवं समारोह के दौरान चांदी का मुकुट पहनाकर उन्हें विजय होने की शुभकामनाएं दी थी। राजमाता की ऐतिहासिक जीत पर सभापति द्वारा शहर की जनता का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। ऐतिहासिक जीत के कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पंडित, महापौर सुभाष शर्मा, ओम जोशी, रेवंत राजोले, दुर्गेश अग्रवाल, कमल बेरवा, फूलसिंह चावड़ा, भारतसिंह पटलावदा, शशिकांत यादव, मनोज राय, रईस खान, भरत चौधरी, अभिमन्यु पाटिल, लियाकत भाई बोहरा, अकबरी भाई बोहरा, गुणपालसिंह पंवार, महेन्द्रसिंह वीरा, जुबेर मदनी, हाजी सुन्नु भाई, हाजी अकरम दादू, सईद अशरफी, पप्पी भूतड़ा, सलीम खान, राहुल मकवाना, हाजी फारूख नागोरी, नौशाद सुपर, कदीर पहलवान, परवेज छोटा, गुड्डु भाई, वाहिद हुसैन, हफीज पाकिजा, सईद नेशनल मेडिकल, जुगनु स्टार, इसत्याकभाई कपड़ेवाले सहित हजारों की संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहे। अंत में आभार मुस्तफा एहमद हाथीवालों ने माना।