अंगदान जाग्रति के लिए पूरे देश का कर रहे है मोटरसायकल से अकेले भ्रमण

350 Views

*अंगदान जाग्रति के लिए पूरे देश का कर रहे है मोटरसायकल से अकेले भ्रमण*
*नगर पहुचने पर संस्थाओं ने किया स्वागत*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* -अंगदान नेत्रदान और देहदान की जागृति के लिए सांगवी महाराष्ट्र के 60 वर्षीय बुजुर्ग प्रमोद जी महाजन बाइक से जनजागृति हेतु निकले इस अवसर पर शहर के पुरा ए बी रोड पर स्थित बालाजी मोबाइल पर अर्पण सामाजिक संस्था के प्रिंस मंगल और मानव सेवा समिति के निलेश जैन द्वारा प्रमोद जी का माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रिंस मंगल नीलेश जैन पीयूष शाह पंकज शाह मनोज पटेल संतोष जैन राजेंद्र यादव विशाल मालवीय राहुल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे जिन्होंने अंगदान नेत्र दान देह दान के संबंध में प्रमोद जी से जानकारी भी ली साथ ही इस हेतु जन जागृति फैलाने के लिए काम करने का आश्वासन भी दिया शहर की मानव सेवा समिति और अपर्ण सामाजिक संस्था नेत्रदान देहदान के साथ मानव सेवा से जुड़ी कार्य करती है और कई लोगों से नेत्रदान करने के साथ इस हेतु कई लोगों से संकल्प भी दिलवाने का काम इन संस्थाओं ने किया ।
*किडनी दान कर अंगदान के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है*
67 साल के प्रमोद महाजन
महाजन ने 21 अक्टूम्बर 2018 को इस मोटरसायकल यात्रा की शुरुवात की इस दौरान वे पूना से मुंबई गुजरात राजस्थान बिहार पंजाब उत्तराखण्ड दिल्ली उत्तरप्रदेश होते मध्यप्रदेश होते 25 जनवरी को पुना पहुचेंगे वे रोजाना 200 किलोमीटर यात्रा करते है इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देशभर में हर साल एक लाख से अधिक लोग बेन डेड की अवस्था मे पहुँच जाते है लेकिन जागरूकता की कमी से इनमे से सिर्फ 817 लोगो के ही अंगदान हुवे है एक ब्रेन डेड व्यक्ति से 15 लोगो को जीवन दान मिलता है अंगदान को लेकर अगर जागृता आ जाये तो लाखों मरीजो को नई जिंदगी मिल सकती है ।

Translate »