नवनिर्मित शाश्वत जिनालय तालनपुर जी तीर्थ में प्रतिष्ठा हुई सम्पन्न

470 Views

*नवनिर्मित शाश्वत जिनालय तालनपुर जी तीर्थ में प्रतिष्ठा हुई सम्पन्न*

कुक्षी | तालनपुरजी तीर्थ की प्रतिष्ठा को निश्रा प्रदान करने पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वर जी म सा के पट्टधर गच्छाधिपति धर्मदीवाकर आचार्य देवेश श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी म सा व आचार्य देवेश श्रीमद विजय जयरत्न सूरीश्वर जी म सा एवं आचार्य श्री जयानन्द सूरीश्वर जी म सा ने महोत्सव के अंतिम दिन तालनपुर तीर्थ में प्रभु जी की प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित किया । मध्य रात्री में तीनों आचार्य श्री द्वारा अंजनशलाका सम्पन की गई। प्रातः अंजनशलाका हुई प्रतिमाओं को गर्भगृह में विराजमान किया गया । प्रतिष्ठा उपरान्त सभी श्रावक – श्राविकाओं ने दर्शन वंदन कर नवकारसी का लाभ लिया । त्रिवेणी संगम तीनों आचार्य भगवंत सहित साधु – साध्वीजी भगवंत ने नव निर्मित शाश्वत जिनालय में प्रतिष्ठीत प्रतिमाओं को वासक्षेप किया । साथ ही सात जिन ध्वज बिम्बों पर ध्वजा लहराई गई । आचार्य त्रय द्वारा प्रथम चैत्यवंदन किया गया। बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न किया। तत्पश्चात त्रिवेणी संगम ने अपनी मधुर वाणी से प्रतिष्ठा व तीर्थ की महिमा बताई गई । इसके बाद टीकुभाई परिवार द्वारा त्रिवेणी संगम को कामली वोहराई गई । त्रिवेणी संगम की निश्रा में मंगलवार को जिनालय का द्वार प्रवेश प्रातः होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »