नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये 934 प्रकरण

348 Views

नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये 934 प्रकरण
………….
लोक अदालत में पारित हुआ 3 करोड़ से अधिक का अवार्ड
बड़वानी 08 दिसम्बर/नेशनल लोक अदालत के तहत गठित खण्डपीठो के समक्ष 11102 प्रकरण रखे गये जिनमें से 934 प्रकरणो का निराकरण किया गया । निराकृत प्रकरणो से 1607 लोगो को सीधा फायदा हुआ । जबकि इन प्रकरणो में 3 करोड़ 24 लाख 69 हजार 128 रूपये का अवार्ड भी पारित किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक अदालत में न्यायालय में प्री-लिटिगेशन प्रकरण में चेक बांउस के 286 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से 9 प्रकरणो का निराकरण कर 25 लाख 17 हजार 925 रुपये का अवार्ड, बैंक रिकवरी के 6828 प्रकरण रखे गये जिनमें से 56 प्रकरणो का निराकरण कर 1 लाख 92 हजार 100 रुपये का अवार्ड, विद्युत विभाग के 347 प्रकरण रखे गये जिनमें से 21 प्रकरणो का निराकरण कर 1 लाख 57 हजार 520 रुपये का अवार्ड, पेयजल के 820 प्रकरण रखे गये जिनमें से 239 प्रकरणो का निराकरण कर 6 लाख 52 हजार 848 रुपये का अवार्ड, अन्य मामलो के 484 प्रकरण रखे गये जिनमें से 382 प्रकरणो का निराकरण कर 1 लाख 3 हजार 642 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल का 132 प्रकरण रखे गये थे जिसमें 52 प्रकरणो का निराकरण किया गया।
इसी प्रकार पेडिंग प्रकरणो के अंतर्गत आपराधिक शमनीय योग्य 132 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 52 प्रकरणो का निराकरण किया गया, चेक बाउंस के 238 प्रकरण रखे गये जिनमें से 42 प्रकरणो का निराकरण कर 42 लाख 67 हजार 612 रुपये का अवार्ड, मोटर दुर्घटना दावा के 351 प्रकरण रखे गये जिनमें से 83 प्रकरणो में 2 करोड़ 24 लाख 28 हजार 150 रुपये का अवार्ड, विद्युत बिल के 104 प्रकरण रखे गये जिनमें से 11 प्रकरणो में 2 लाख 39 हजार 369 रुपये का अवार्ड, पारिवारिक विवाद के 27 प्रकरण रखे गये जिनमें से 2 प्रकरण का निराकरण हुआ, अन्य सिविल मामलो में 162 प्रकरण रखे गये जिनमें से 6 प्रकरणो का निराकरण कर 8 लाख 76 हजार 683 रूपये का अवार्ड, अन्य मामलो मे 223 प्रकरण रखे गये जिनमें से 30 प्रकरणो में 10 लाख 33 हजार 279 रुपये का अवार्ड रुपये की राशि का अवार्ड पारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »