कलेक्टर ने रोकी 3 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि

416 Views

कलेक्टर ने रोकी 3 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि
बड़वानी 05 दिसम्बर/कलेक्टर श्री अमित तोमर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की 2 पर्यवेक्षक श्रीमती उमा आर्य एवं रजनी शर्मा तथा सहायक गे्रड श्री राजेश खोड़े की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किये है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गफ्फार खांन से प्राप्त जानकारी अनुसार परियोजना पाटी की पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी शर्मा एवं श्रीमती उमा आर्य को कलेक्टर के आदेशानुसार निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई थी। विभागीय जांच में दोनो पर्यवेक्षकों के विरूद्ध आरोप आंशिक रूप से प्रमाणित पाये गये। अतः दोनो पर्यवेक्षकों की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किये गये है।
इसी प्रकार परियोजना पाटी के सहायक गे्रड-3 श्री राजेश खोड़े को भी कलेक्टर के आदेशानुसार निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई थी। विभागीय जांच में सहायक ग्रेड-3 के विरूद्ध आरोप प्रमाणित पाये गये। अतः राजेश खोड़े की 1 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने तथा उनके द्वारा पोषण आहार की शासकीय हानि किये जाने से 1 लाख 1 हजार 810 रुपये की वसूली वेतन से करने के आदेश कलेक्टर ने जारी किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »