*बलात्कार,ब्लैकमेलिंग और धर्मपरिवर्तन करने की शिकायत दर्ज की*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा-*
एसडीओपी कार्यालय में परिजनों के साथ पहुंच कर नाबालिग लड़की ने बलात्कार ब्लैकमेलिंग और धर्मपरिवर्तन की शिकायत के दो आवेदन देकर करवाई को मांग की है।
एसडीओपी राकेश व्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओझर निवासी नाबालिग लड़की ने पिता के साथ पहुंचकर आवेदन दिया है, जिसमे बताया गया है कि, दो वर्ष पूर्व बड़वानी में पढाई करने के दौरान रहती थी। तब डॉक्टर कॉलोनी बड़वानी निवासी मौसा ने नशीली वस्तु खिलाकर बलात्कार किया। तथा अश्लील वीडियो फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर बलात्कार किया। दूसरी ओर फेसबुक के जरिये आजम पिता रमजान मंसूरी निवासी ओझर से दोस्ती और मुलाकात हुई। इस दौरान आजम ने नशीली वस्तु खिलाकर बलात्कार किया। तथा वीडियो फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर रकम और रुपयों की मांग के साथ बलात्कार भी करता रहा। नाबालिग से चांदी एवं नगदी भी ली। आवेदन में नाबालिग ने बताया कि आजम ने नशे की हालत में धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह भी पढ़वाया था।
एसडीओपी व्यास ने एक आवेदन बड़वानी फॉरवर्ड करने तथा दूसरे आवेदन पर चौकी ओझर थाना नागलवाड़ी पर मामला दर्ज करने को बात कही।