किसान संगोष्ठी का आयोजन

481 Views

 

देवास: टोंक खुर्द:ग्राम टोंक कला में किसानों  को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एवं  सरकार द्वारा चलाए जा रहे जैविक खेती अभियान के तहत शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी के द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। किसान संगोष्ठी में कंपनी के डिविजन मैनेजर आनंद पाठक ब्रांच मैनेजर जय सिंह ठाकुर गोकुल दास बैरागी कृषि  अधिकारी गजेंद्र पाल देवेंद्र सिंह और रजनीश मिश्रा   ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया की रासायनिक खाद बीजों से जमीन की उर्वरक क्षमता में कमी होती है ,हम रसायनिक खाद और दवा का प्रयोग करकेे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां को बढ़ावा दे रहे हैं और रसायनिक खाद दवा से हमारी उपजाऊ भूमि साल-दर-साल  कमजोर होती चली जा रही है हम जमीन में भरपूर उत्पादन तो ले रहे हैं लेकिन जमीन की उर्वरा को  बचाने का नहीं सोचते जो मिट्टी हमें सब कुछ देती है उसी को नुकसान पहुंचाते हैं रासायनिक खाद  की अपेक्षा जैविक खेती करने में जमीन को नुकसान नहीं होता उससे जमीन की क्षमता भी बनी रहती है । किसानों को जैविक खेती के साथ  व्यवसायिक खेती  के बारे में  भी बताया  जिसमें  व्यवसायिक खेती के लिए  टिश्यू कल्चर सागवान का पौधा  उत्तम बताया  जोकि खेतों के  मेडो पर लगाया जा सकता है जिससे अधिक इनकम के साथ जमीन का भूजलस्तर ओ पर्यावरण संरक्षण मैं वृद्धि होती है इस अवसर पर कन्हैया लाल सरपंच जगदीश साहब गोपाल   मनोहर लाल  जवाहर सिंह आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »