7 लाख 14 हजार 409 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

380 Views

7 लाख 14 हजार 409 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा -* जिले की चारो विधानसभा सीट हेतु 28 नवम्बर को हुये मतदान में 7 लाख 14 हजार 409 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले पुरूषो की संख्या 3 लाख 66 हजार 257 एवं महिलाओ की संख्या 3 लाख 48 हजार 145 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 7 रही । जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 23 हजार 384 है । जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 66 हजार 818 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 56 हजार 551 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 15 है ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र सेंधवा में कुल मतदाताअओ की संख्या 243050 है, इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 123457 व महिला मतदाताओं की संख्या 119585 तथा अन्य मतदाता की संख्या 8 है। इस विधानसभा में 184488 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। अपने मताधिकार का उपयोग करने वालो में पुरूषो की संख्या 95586 एवं महिलाओं की संख्या 88900 तथा अन्य की संख्या 2 रही है।
विधानसभा क्षेत्र राजपुर में कुल मतदाताअें की संख्या 222429 है, इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 113580 व महिला मतदाताओं की संख्या 108845 तथा अन्य मतदाता की संख्या 4 है। इस विधानसभा में 176761 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। अपने मताधिकार का उपयोग करने वालो में पुरूषो की संख्या 90819 एवं महिलाओं की संख्या 85939 तथा अन्य की संख्या 3 रही है
विधानसभा क्षेत्र पानसेमल में कुल मतदाताओ की संख्या 222277 है, इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 111063 व महिला मतदाताओं की संख्या 111213 तथा अन्य मतदाता की संख्या 1 है । इस विधानसभा में 172562 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है । अपने मताधिकार का उपयोग करने वालो में पुरूषो की संख्या 87508 एवं महिलाओं की संख्या 85054 रही है ।
विधानसभा क्षेत्र बड़वानी में कुल मतदाताआंे की संख्या 235628 है, इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 118718 व महिला मतदाताओं की संख्या 116908 तथा अन्य मतदाता की संख्या 2 है। इस विधानसभा में 180598 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। अपने मताधिकार का उपयोग करने वालो में पुरूषो की संख्या 92344 एवं महिलाओं की संख्या 88252 तथा अन्य की संख्या 2 रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »