कमलनाथ बोले, ‘आज एक साथ दो चीजें निपट गई, एक चुनाव दूसरी भाजपा’ …

404 Views

भोपाल| मध्य प्रदेश के सियासी रण में अब जनता ने अपना मत दे दिया है और प्रत्याशियों का भविष्य अब ईवीएम में कैद है| प्रदेश में किसकी सरकार होगी यह 11 दिसम्बर को पता चल जाएगा| इससे पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया है कि प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी| जिस तरह पिछले साल के मुकाबले अधिक वोटिंग हुई है, इस हिसाब से परिणाम भी चौका देंगे| मतदान संपन्न होने के बाद कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता में कहा प्रदेश में शांति से चुनाव और बीजेपी निपट गई | वहीं उन्होंने कई जगह ईवीएम मशीन की गड़बड़ी की शिकायत की है और रीपोल की मांग की है|

कमलनाथ ने कहा प्रदेश में आज दो चीज शांति से निपट गई एक चुनाव और दूसरी भाजपा| उन्होंने कहा चीफ इलेक्शन कमीशन से सेक्शन 58 के आधार पर रीपोल कराने की मांग की| जिस केंद्र पर मतदान 3 घन्टे से ज्यादा रुका रहा वहां फिर से मतदान हो| ईवीएम जांच पर भी कमलनाथ ने सवाल उठाये और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कुछ वीडियो भी दिखाए, जिसमे पीठासीन अधिकारी बीजेपी का बटन दबाने की बात कहता नजर आ रहा है| वहीं कमलनाथ ने लहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के साथ तोड़ फोड़ की, इसका वीडियो भी दिखाया, इसके अलावा रहली में साड़ियों के बांटने का वीडियो भी दिखाया|

कमलनाथ ने बताया कि 150 शिकायतें हमने चुनाव आयोग से की है| मुझे पूरा भरोसा है, यह एकतरफा मतदान हुआ है| पहले मुझे लगता था हम 140 सीटें जीत रहे थे.. लेकिन आज के बढे हुए मतदान से लग रहा है हम ज्यादा सीट जीत रहे है| फर्स्ट लेवल ईवीएम जाँच अगर सही हुई होती तो इतनी ईवीएम खराब नहीं होती| वायरल वीडियो पर नाथ ने कहा – व्हाट्सएप – वायरल वीडियो की राजनीति ही बीजेपी के पास बची थी| निष्पक्ष मतदान पर उन्होंने कहा मप्र के रिटर्निग ऑफिसर अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे| पुलिस को अपनी वर्दी की लाज भी रखनी चाहिए, क्योंकि 11 दिसम्बर के बाद 12 दिसम्बर भी आएगी| ये चुनाव कमलनाथ वर्सेज शिवराज नहीं, ये चुनाव शिवराज वर्सेज जनता था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »