संत अगस्टिन सोशल सर्विस ने आयोजित की हर्ष नगर मतदान केंद्र पर दिव्यांग एवं कुष्ठ मतदाता जागरण की गतिविधि

450 Views

संत अगस्टिन सोशल सर्विस ने आयोजित की हर्ष नगर मतदान केंद्र पर दिव्यांग एवं कुष्ठ मतदाता जागरण की गतिविधि

सेंधवा:- निप्र हर्ष नगर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जिले के सभी एनजीओ को दिए गए निर्देशों के बाद जिले में सभी एनजीओ भी मतदाता जागरण की गतिविधियां कर रहे हैं।इसी क्रम में संत अगस्टिन सोशल सर्विस सेंधवा ने हर्ष नगर में दिव्यांग मतदाता एवं कुष्ठ मतदाताओं को जागरण करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में जिला निर्वाचन सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय सिंह जी तोमर ने सबसे पहले मतदान केंद्र के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं मतदाता जागरण हेतु मतदाता शपथ भी दिलवाई। इसके बाद कार्यशाला में सभी दिव्यांग मतदाताओं एवं कुष्ठ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि सुगम्य में पोर्टल पर सभी दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन किया गया है। साथ ही साथ गर्भवती एवं धात्री माताओं का पंजीयन भी हो रहा है। आप सब भी अपना मत जरूर दें और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बने। इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाटली के प्राचार्य कमल किशोर राठौर ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा मत देना हमारा कर्तव्य ही नहीं अधिकार भी है हम सबको मिलकर के लोकतंत्र के विकास में सहयोग करना चाहिए। हम सब स्वयं तो मतदान करें ही करें साथ ही साथ अपने आस पड़ोस में रहने वाले अन्य मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें और वह भी मतदान करें। कार्यशाला को संत अगस्टिन सोशल सर्विस की सिस्टर जूलिया ने भी संबोधित किया और कहा की हर्ष नगर हमेशा से ही जागरण गतिविधियों का केंद्र रहा है। इस बार भी हर्ष नगर के सभी मतदाता इस पोलिंग बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कर अपनी भूमिका निभाएंगे ।कार्यशाला को दिव्यांग हेल्प डेस्क नोडल चतरसिंह गेहलोत ने भी संबोधित किया।कार्यशाला में सेंधवा एमआरसी प्रहलाद आहिरे,बीएलओ ज्ञानसिंह,द्वारकी जमरे,सुगर पटेल,रेखा राठौड़ कार्यशाला का संचालन संत अगस्टिन सोशल सर्विस के जिला कोऑर्डिनेटर सचिन पाटीदार ने किया एवं आभार सुरेश बडोले ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »