प्रिन्स बैरागी
*देवास*–एक ओर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा रोज मतदान को प्रेरित करने के लिए नित नए कार्यक्रम किये जा रहे है। वही दूसरी ओर कई ऐसे नवयुवा भी है जो इस बार मतदान से वंचित रहेंगे। समय पर सारे दस्तावेज के साथ फार्म जमा करने के बाद भी नामावली में नाम नही जुड़ पाया। और अब इस बारे में सम्बंधित बीएलओ को सम्पर्क किया जा रहा है तो अधिकांश बीएलओ के मोबाइल बन्द आ रहे है।
कुछ भी हो कंही न कही जिला निर्वाचन अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते कई युवा इस बार मतदान करने का सपना ही देखते रह जाएंगे।
रोज मतदान के लिए प्रेरित करने वाले आयोजनों का आखिर क्या औचित्य है…?