मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फैशन शो का आयोजन आज
देवास, 23 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन-2018 में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन मतदान केंद्र स्तर पर किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में महिला मतदाताओं की सहभागिता की। इस साथ ही मतदान करने के लिए शपथ भी ली। रंगोली बनाकर उसमें मतदाता जागरूकता केसंदेश देने वाले नारों को भी लिखा।
फैशन शो का आयोजन आज
सीइओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के तहत फैशन शो का आयोजन 24 नवंबर शनिवार को दोपहर 2 बजे से शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में किया जाएगा।