*जांच के दौरान 8.9 लाख जप्त*
*सेंधवा कपिलेश शर्मा* -विधानसभा चुनाव को लेकर जांच चौकियों पर वाहनो की संघन जांच जारी है। मंगलवार सुबह 4 बजे वरला तहसील के घेरुघाटी चेक पोस्ट पर एक वाहन से पुलिस को 8.9 लाख रुपए की राशि मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। एसआई दिनेश कुशवाह ने बताया जांच चौकी पर वाहन क्रमांक एमएच19एस…. की तलाशी ली गई। जिसमें चालक कमलेश पिता हीरालाल निवासी चौपड़ा के पास से 8 लाख 9 हजार 600 रुपए की राशि मिली। कमलेश ने बताया उसने सेंधवा के सुपारी दुकान से माल खरीदी था। उसका पेमेंट देने सेंधवा जा रहा था। आचार संहिता में 50 हजार से अधिक की राशि परिवहन करने पर पुलिस ने राशि जब्त करने की कार्रवाई की।