सिंधिया लेंगे बलवाड़ी में सभा , रावत के समर्थन में मांगेंगे वोट
सेंधवा -कांग्रेस के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया के बलवाड़ी आगमन को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने शनिवार की साथियों के साथ बलवाड़ी कृषि उपज मंडी स्थल का निरीक्षण किया।
सिंधिया 12 नवंबर सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे आम सभा कर मतदाताओं से कांग्रेस के लिए वोट की अपील करेंगे। ग्यारसीलाल रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के बलवाड़ी पहुंचने को लेकर तैयारियो का जायजा पार्टी के स्थानीय नेताओ के साथ लिया गया। श्री सिंधिया जैसे स्टार प्रचारक के बलवाड़ी क्षेत्र में पहली बार आगमन पर क्षेत्र के मतदाताओं में खुशी की लहर है। बलवाडी क्षेत्र का यह पहला अवसर है कि राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक को सुनने देखने का अवसर मिलेगा। रावत ने क्षेत्र मतदाताओं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपिल की।
सिंधिया लेंगे बलवाड़ी में सभा , रावत के समर्थन में मांगेंगे वोट
631 Views