उर्वरक भंडारण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध किसान न करे चिंता–चन्द्रावत
जिले में यूरिया एवम अन्य ऊर्वरक जैसे डी. ए. पी. ,एन. पी.के. ,सिंगल सुपर फॉस्फेट एवम म्यूरेट ऑफ़ पोटाश का सहकारी एवम निजी क्षेत्र मे पर्याप्त भंडारण है।कृषक भाई जिले मे उर्वरक की पर्याप्तता से आश्वस्त रहे।
वर्तमान मे गेहू बोनी एवम अगेती बोनी वाले गेहूँ मैं प्रथम सिंचाई प्रारम्भ होने से यूरिया की टॉप ड्रेसिंग भी प्रारम्भ हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा कृषको की मांग अनुरूप बल्कि उससे भी अधिक यूरिया जिले में उपलब्ध कराया है एवं निरन्तर पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे इस हेतु प्रशासनिक स्तर पर प्रयास निरन्तर जारी है।
जिले मे विपणन संघ के भण्डार ग्रहों मे 2150 मे. टन यूरिया तो पहले से ही भंडारित था, इसके पश्चात 2 -3 दिन पूर्व कृभको की यूरिया की3125 मे. टन की रैक हरदा रैक पॉइंट पर लगी जिसमे से 2900 मे. टन यूरिया जिले मे दिया गया। 225 मे. टन यूरिया नसरुल्लागंज भेजा गया।
इसी प्रकार शनिवार को चम्बल फेर्टिलिज़ेर्स कम्पनी की 2900 में.टन की रेक हरदा रैक पॉइंट पर लगी है,जिसमे से प्रभंध संचालक, मार्कफेड के निर्देश पर जिला विपणन अधिकारी,हरदा द्वारा,500मे. टन यूरिया देवास जिले के खातेगांव एवम कन्नौद डबल लॉक तथा 250 मे. टन सिहोर जिले के नसुरल्लागंज डबल लॉक को दिया गया।
750 मे टन विपणन संघ डबल लॉ क केंद्रों पर तथा 1450 में.टन हरदा जिले के निजी विक्रेताओं को दिया गया,इस प्रकार 2150 में.टन यूरिया दिया गया।
यदि कुल योग किया जाये तो अभी तक हरदा जिले में,5050 में.टन यूरिया उर्वक एक सप्ताह मे प्राप्त हो चूका है, 2150 मे. टन पूर्व से ही उपलब्ध था, इसके अतिरिक्त 500 में. टन उर्वरक इटारसी रैक पॉइंट से भी प्राप्त हुआ है, ईस प्रकार कुल 7700 मे टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हो चुका है।आगामी सप्ताह मे इफको एवम आर.सी.इफ. कंपनी की 2 यूरिया की रैक आने वाली है।इस प्रकार जिले मैं यूरिया की कहीं भी कोई कमी परिलक्षित नही है।
कृषक भाइयो कोई भी कृषि आदान यथा बीज, उर्वरक,पौध संरक्षण औषधि कही से भी ख़रीदे तो पक्का बिल अवश्य लेवे ,यदि कोई समस्या हो तो कृषि विभाग के विकासखंड अथवा जिला कार्यालय से संपर्क करें, आपकी सहायता के लिए कृषि विभाग सदैव ततपर है।
उर्वरक भंडारण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध किसान न करे चिंता–चन्द्रावत
627 Views