प्रिन्स बैरागी
देवास-हाटपीपल्या विधानसभा से आज पूर्व विधायक डॉ. तेजसिंह सेंधव ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान रखने वाले सेंधव ने अपने सरल व्यक्तिव से हर किसी को अपनी ओर खिंचा है
क्या कहा सेंधव ने–नामांकन पत्र जमा करने के बाद सेंधव ने कहा कि में सदैव पार्टी के प्रति समर्पित रहा हु । आपातकाल काल के समय मे इसी देवास के थाने में मुझे कपड़े निकालकर बर्फ पर लिटाया गया साथ ही मेरे हाथों में करंट के झटके दिए गए लेकिन इसके बाद भी में अन्याय के आगे नही झुका। लेकिन आज मेरे ही साथ अन्याय हो रहा है। मेने पार्टी से टिकिट मांगा था लेकिन मुझे टिकिट नही दिया गया।
सेंधव की उम्मीदवारी ओर उनकी छवि दीपक जोशी की मुश्किलें बढ़ा सकती है। वैसे ही क्षेत्र में जोशी के हालात ठीक नही चल रहे है।