सीएम शिवराज के साले संजय कांग्रेस में शामिल, लगाया गंभीर आरोप
बालाघाट | मध्य प्रदेश में चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कमलनाथ ने यह ऐलान किया है.
संजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और साधना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग पूरी तरह से परिवारवाद में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश को शिवराज की नहीं नाथ की जरूरत है. आज जिस तरह से पूरे प्रदेश की स्थिति है उस देखते हुए हमने यह फैसला लिया है.
चुनावों से पहले शिवराज के खिलाफ कांग्रेस का यह बड़ा धमाका है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि संजय सिंह बिना शर्त पर कांग्रेस में नहीं आए होंगे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि संजय सिंह को शिवराज सिंह के सामने उनकी विधानसभा सीट बुधनी से कांग्रेस की रतरफ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
बता दें कि संजय सिंह पहले अभिनेता भी रहे हैं. राजनीति में भी कभी-कभार ही सक्रिय नजर आते थे. हालांकि कांग्रेस उन पर निशाना साधती रही है. लेकिन अब कांग्रेस ने पूरी तरह समीकरण ही बदल दिया है.