भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर चरण पादुका दर्शन का लाभ लिया।

336 Views

देवास/खातेगांव-प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत सिंगाजी दरबार वार्ड क्रमांक 12 मैं शिक्षक दिनेश चंद मालवीय के निवास पर 150 वर्ष पुरानी संत सिंगाजी गादी चरण पादुका के दर्शन कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संत सिंगाजी के समक्ष अमन चैन की कामना को लेकर मत्था टेका दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार की रात को देर रात्रि तक नारदी भजन का आयोजन हुआ बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में संत सिंगाजी के दर्शन के लिए सिंगाजी के भक्तों का कारवा मंदिर परिसर में दिखाई दिया दोपहर 12:00 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसादी भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।बुधवार को संत सिंगाजी चरण पादुका स्थल खातेगांव में शाम 7 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन दादाजी सेवा भक्त मंडल खातेगांव की ओर से रखा गया है ।संत सिंगाजी के सेवक शिक्षक दिनेश चंद मालवीय ने बताया कि 150 वर्षो से भी अधिक समय हो गया संत सिंगाजी के इस पवित्र स्थान को जहां हर वर्ष परिवार के द्वारा यह महा आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »