विशेष बच्चों ने समावेशी क्रिकेट में किया बराबरी का प्रदर्शन*

322 Views

*विशेष बच्चों ने समावेशी क्रिकेट में किया बराबरी का प्रदर्शन*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा-* समावेशी मतदान के प्रति आम जनों को संवेदनशील बनाने हेतु समावेशी मतदान ट्रॉफी का आयोजन कुंडिया माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया।
क्रिकेट मैच माध्यमिक विद्यालय कुंडिया एवं सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बीच आयोजित हुआ जिसमें दोनों ही टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया फलस्वरूप मैच का परिणाम बराबरी पर समाप्त हुआ। टॉस जीतकर माध्यमिक विद्यालय कुंडिया की टीम ने पहले बैटिंग की।
इस दौरान विशेष बालक ने जहां चैके की सहायता से 11 रन पूरे कर अपनी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया वहीं माध्यमिक विद्यालय की टीम से भी कप्तान शक्ति वसने कक्षा आठवीं ने छक्के एवं चैके की मदद से 12 रन टीम के लिए जोड़े।
मैच को जीतने के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की टीम को 56 रन बनाने थे जिसमें उन्होंने अंतिम छोर तक किला लड़ाते हुए परिणाम को बराबरी पर लाकर मैच को ड्रॉ करवा दिया।
दोनों ही बराबर की समावेशी टीम को अतिथि सहायक नोडल अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं सर्वाधिक रन बनाने वाले बच्चों को मेडल प्रदान किए गए ज्ञात हो कि माध्यमिक विद्यालय कुंडिया में सामान्य बच्चों के साथ विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी समावेशी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर आशा ग्राम ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी सचिन दुबे, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के मणिराम नायड, श्रीमती नीता दुबे, देवेंद्र पटेल, आशा पटेल, परियोजना निदेशक मनीष पाटीदार, वार्डन पन्नालाल पटेल, दिलीप, मुकेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »