561 Views
देवास। शरद पूर्णिमा 24 अक्टूबर को न्यू अग्रेश्वर शिव मंदिर ताराणी कालोनी देवास पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 से 12 बजे तक रखा गया है। भजन संध्या के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। भजन संध्या में भजन गायिका संस्कृति पगारे अपनी टीम के साथ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगी। आयोजन समिति के संरक्षक एवं नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, आयोजक सुमेरसिंह चावड़ा, हरिओम राठौर, विजय वर्मा एवं आयोजक मण्डल ने धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भजन संध्या एवं महाप्रसादी का लाभ अवश्य लें।