देवास। विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर श्री संजीव कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 21 अक्टूबर 2018 को समस्त वृत्तों में 11 स्थानों पर दबिश देकर कुल दर्ज 09 प्रकरणों में से 08 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तथा 01 प्रकरण धारा 34(2) पंजीबद्ध करते हुए 490 पाव देशी मदिरा के जप्त किये गए। लगभग 650 किलोग्राम महुआ लहान को जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया। धारा 34 (2) की कार्यवाही मे दिनांक 21 अक्टूबर 2018 को स जि आ अ श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाह के निर्देशन में मुखबीर सूचना के आधार पर वृत-सोनकच्छ प्रभारी शालिनी सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम भौरांसा मे अंतिम कुमार पिता विक्रम सिंह ठाकुर के रिहायशी मकान पर दबिश देने पर 450 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह, श्रीमती निधि शर्मा, सुश्री राजकुमारी मंडलोई, श्री महेश पटेल, श्री संदीप सिंह चैहान, श्री प्रेमनारायण यादव आबकारी मुख्य आरक्षको में विष्णु प्रसाद कलोसिया, राजाराम रैकवार, गोपाल जमीदार दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षको में गजेंद्र चैहान, बालकृष्ण जायसवाल, गुरुदत्त वर्मा, दीपक टटवाडे, सनत कुमार ओझा, नगर सैनिको में बाबी सिंह परिहार, अनिल चैहान ,अनिल अकोदिया आदि सम्मिलित थे। उक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अवैध शराब जब्ती की कार्यवाही।
561 Views