अलग अलग दुर्घटनाओ में दो की मौत

617 Views

देवास/खतेगांव-सोमवार सुबह खातेगांव छेत्र में हुई तीन अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत हो गई, जिसमे एक महिला एंव एक पुरूष शामिल हे! जबकी एक अन्य दुर्घटना में 8 वर्षीय एक बालिका गंभीर रुप से घायल हो गई! जिसका इलाज खातेगांव के निजी चिकित्सालय मैं चल रहा है! पुलिस के मुताबिक पहली घटना खातेगांव -नसरुल्लागंज मार्ग पर खल बस स्टैंड के पास घटी ,यहा एक निजि स्कूल वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गई, खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रेहटी के बलराम पिता कचरूलाल यदुवंशी उम्र 70 साल बाइक पर सवार होकर नसरुल्लागंज की ओर जा रहे थे! उसी दौरान गोपालपुर तरफ से आ रही, एक निजि गीतांजलि स्कूल की पीले रंग की टाटा मेजिक mp37
T 0828 के चालाक में तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर सीधी टक्कर मार दी, घटना में बाइक सवार बलराम की मौके पर मौत हो गई, दुर्घटना के बाद मोके पर काफी भीड जमा हो गई, पुलिस ने वाहन जप्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है! दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया! दूसरी घटना खातेगांव नेमावर मार्ग पर स्थित ग्राम दुलवा फाटे के पास घटी यहा पैदल नेमावर लोट रही समोतीबाई केवट उम्र 70 साल को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर रफूचक्कर हो गया ,दुर्घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई,
तीसरी दुर्घटना खातेगांव- अजनास मार्ग पर अजनास पेट्रोल पंप के पास घटी, जहां एक कार चालक ने तेज एवं लापरवाही गति से कार चलाकर 8 वर्षीय बालिका संजना पिता सुरेश निवासी झिरन्या थाना नसरुल्लागंज को जोरदार टक्कर मारी घटना में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे हंड्रेड डायल की मदद से खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन बालिका की हालत नाजुक होने पर परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »