कभी भुलाया नही जा सकता, शहीदो की शहादत को – पुलिस अधीक्षक*

659 Views

*कभी भुलाया नही जा सकता, शहीदो की शहादत को – पुलिस अधीक्षक*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -देश व समाज की रक्षा के लिये अपने प्राणो की आहूति देने वाले कभी मरते नही, वरण शहीद कहलाते है । शहीद होने वालो में कोई उम्र, धर्म या क्षेत्र का बंधन नहीं होता ।
शहीद दिवस पर शहीदो की याद में पुष्प चक्र अर्पित कर जवानो को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री द्वारा बताया गया कि प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन, पुलिस के उन बहादुर साथियो को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिये किया जाता है, जिन्होने कर्तव्यपरायण होकर मातृभूमि के हित में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ।
उन्होनेे बताया कि 21 अक्टूबर 1959 में भारतीय सीमाओ की रक्षा करते हुये 16 हजार फिट की ऊंचाई पर सीआरपी के एक उपनिरीक्षक तथा 10 जवान, चीनी हमलावरो से जुझते हुये वीरगति को प्राप्त हुये थे । इन वीर पुलिस जवानो की याद में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाया जाता है । इन वीर पुलिस जवानो की याद में आज भी उनके शहीद स्थल पर लिखा है कि ‘‘ हम आज अपने प्राणो की आहूति दे रहे है, तुम्हारे कल के लिये ‘‘। शहादत की इस इबारत को जवान अपने प्राणो की आहूति देकर आज भी प्रति वर्ष सजीव कर रहे है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष 419 पुलिस जवानो ने अपने प्राणो का न्यौछावर किया।
शहीद दिवस पर आयोजित परेड में पुलिस जवानो ने अपने शस्त्र उल्टे कर शहीद हुये अपने साथियो को श्रृद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे, कलेक्टर श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री समीर कुलश्रेष्ठ, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओंकारसिंह कलेश, जवानो एवं नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित किये गये ।
देश की सेवा में अपने प्राणो की आहूति देने को तत्पर जवानो को दिलवाई गई मतदान करने की शपथ
शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे, कलेक्टर श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अपर्ण के पश्चात् जवानों को अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की भी शपथ ग्रहण कराई ।
रविवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित इस शहीद दिवस कार्यक्रम के पश्चात् जवानो एवं उपस्थित अधिकारियो, आमजनो को स्वीप के तहत अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ग्रहण कराने के पश्चात् अधिकारियो ने बताया कि देश सेवा हेतु अपने प्राणों की आहूति देने को हमेशा तैयार रहने वाले जवानों को इस शपथ के माध्यम से पुनः स्मरण कराया गया है कि देश की उन्नति के लिये हर वोट जरूरी होता है । इसलिये वे अपने पदीन दायित्वो के साथ-साथ अपने सामाजिक, नैतिक दायित्वो का निर्वहन भी आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाग लेकर निभाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »