अचानक लगी आग ने परिवार को किया बेघर*

678 Views

*अचानक लगी आग ने परिवार को किया बेघर*

मनावर निप्र ग्राम पंचायत पचखेडा के ग्राम जुलवानिया में अचानक आग लग जाने से पुरा मकान एवं घरेलू सामान जल गया आज दिनांक २१/१०/२०१८ को ग्राम जुलवानिया जाकर पिडित परिवार गुलाब पिता सुखलाल व हुकुम पिता सुखलाल को किचन के समस्त बर्तन गेहूं चावल कपड़े तेल साबुन मनावर जनपद सीईओ श्री सिंह साहब एवं सचिव ग्राम पंचायत पचखेडा जगदीश गोयल द्वारा देकर पिड़ित परिवार की सहायता की गईं ऐसी किसी घटना में शासकीय फंड से सहायता का कोई प्रावधान ग्राम पंचायत में नहीं है लेकिन मानवीयता के आधीन निजी भावनाओं के आधार पर पिडीत परिवार को इस दुःखद घडी में जो सहयोग किया गया वह सहरानीय है।साथ ही जनसहयोग से किचन के बर्तन सीईओ साहब ने दिए कपड़े बी एल वर्मा जी पोस्ट मास्टर निवासी पटेल कालोनी मनावर द्वारा दिए अनाज चावल का सचिव द्वारा पिडीत परिवार को सहयोग किया गया।
सोहन काग अजन्दा मनावर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »