देवास/पुंजापुरा-शराबी भाई को मस्ती करने से मना किया तो घुसे में चाकु मारकर हत्या कर दी। ग्रामीण के सहयोग से आरोप को पकड़ा कर पुलिस के सुपुर्द किया।उदयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे लक्षमण पिता रामसिंह निवासी सुतारीपुरा गरखेडा घर पर उत्पात मचा रहा था छोटे भाई कैलाश पिता रामसिंह ने कहा की मस्ती मत कर रोटी खाकर सो जा। इतने कहने पर लक्षमण ने ग़ुस्से में मारपीट करने लगा। घर के अन्दर से कटर उठाई ओर समीप गोपाल के खेत पर कैलाश को पटक दिया और उसके सिने पर बैठकर चाकु से वार किया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।बीच बचाव करने कैलाश की पत्नी थावली बाई आई तो उसके साथ भी मारपीट की।कैलाश की मृत्यु के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो रहा था। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ाकर बांध दिया। 100 डायल को सुचना दी। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस थाने ले गए। उदयनगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे कर शव का पंचनामा बनाकर मामले की विवेचना कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी पुर्व में भी हत्या के मामले में उज्जैन जेल में बन्द था। दो महीने पहले ही जेल से छूटकर कर आया था।
शराबी भाई ने की भाई की हत्या।
647 Views