देवास-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2018 में डाकमत पत्र पंजी एवं विधानसभावार मतपत्र, हरिपत्रमुद्रा, स्पेशल टेग्स, आउटर स्लिप आदि की पंजी संधारण हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण नोडल अधिकारी एवं मतपत्र प्रभारी के अधीनस्थ कार्य करेंगे। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण विधानसभा क्षेत्रवार डाकमत पत्रों का हिसाब रखेंगे एवं पंजी का संधारण करेंगे। साथ ही प्रतिदिन यूआरएल में अपलोड करेंगे।
जारी आदेश अनुसार देवास विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला कोषालय के सहायक कोषालय अधिकारी सत्यनारायण वर्मा, जिला शिक्षा केंद्र देवास की लेखाधिकारी विनीता सोलंकी तथा जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-2 सुरेशचंद्र चंद्रवंशी की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ के लिए सहायक पेंशन अधिकारी परमानंद किरावर तथा सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय देवास की सुशीला शर्मा की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षेत्र हाटपीपल्या के लिए जिला पेंशन कार्यालय की सहायक पेंशन अधिकारी रेखा रेशवाल, सहायक ग्रेड-2 अजय टोककर की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षेत्र बागली के लिए सहायक कोषालय अधिकारी गुंजन तेजावत तथा सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय देवास के दिलीप कुमार उपाध्याय की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षेत्र खातेगांव के लिए सहायक पेंशन अधिकारी राहुल बगवार तथा सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय देवास के रितेश उईके की ड्यूटी लगाई है।
डाकपत्र पंजी एवं विधानसभा वार मतपत्र, व अन्य कार्यों के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
494 Views