देवास-विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार प्रशिक्षण के अंतिम दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि वे मतदान संबंधी तैयार पूर्ण कर लें। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अरचन आ रही है तो उसका निराकरण मास्टर ट्रेनरों से करवा लें। उन्होंने निर्देश भी दिए कि मतदान एक दिन पूर्व सभी तैयारियों भी सुनिश्चित कर लें।