हरदा
इंदौर रोड , गायत्री कालोनी के पास रहने वाले राजेश राजपूत दरबार , उम्र लगभग 38 साल की घर मे घुसकर अज्ञात हमलावरों ने गला रेत कर की हत्या
मृतक राजेश पोस्ट ऑफिस खातों की वसूली का कार्य करता था।
रात्रि के लगभग 12 से 1 के बीच हमला कर की हत्या ।लेनदेन के विवाद का अंदेशा
हत्याकांड का कारण पुलिस की जांच में है
लेकिन लोगो मे दहशत का माहौल।
मृतक अपने पत्नी बच्चों के साथ नये मकान में रह रहा था पुलिस द्वारा अपराधियो की खोज जारी है,, सरकारी हास्पिटल में पीएम के बाद ही मृत्यु का कारण होगा स्पष्ट
हरदा सिटी पुलिस का मामला।