शांति समिति की बैठक में सौंपी जिम्मेदारियां।

382 Views

देवास/कन्नौद- नवरात्री,दशहरा,दिपावली त्यौहार को लेकर शाति समिती की बैठक थाना परिसर मे हुई।जिसमे  कन्नौद सहित क्षेत्र में मनाए जाने वाले नवरात्री जुलुस, दशहरा,दिपावली पर्वों को लेकर एडिशनल एएसपी नीरज चौरसिया,एसडीएम शांताराम बडोले, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, थाना प्रभारी अमित सोनी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आदर्श आचार संहिता का सभी नागरिक त्योहारों के दौरान कड़ाई से पालन कर शांतिपूर्वक त्यहारौ को मनाए। जिसमें डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा तथा रात  10 बजे बाद किसी भी तरह के गरबे सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन आदि ना हो तथा अनुमति लेकर ही सारे आयोजन किया जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि इस दौरान विद्युत व्यवस्था एमपीईबी, नगर पचायत नगर मे  सफाई व्यवस्था का ध्यान रखे।शाति समिती की बैठक मे शांति समिती के सदस्य एंव नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक में मौजूद अधिकारियों एवं लोगों ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को  निर्देश दिए।वही नगर मे   साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था करने के नगर पंचायत परिषद को  निर्देश दिए। पर्वों के दौरान नगर की स्ट्रीट लाइट दुरुस्त रखने, यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। एडिशनल एएसपी नीरज चोरसिया ने कहां की सुप्रीम कोर्ट  एवं निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन एवं निर्देशानुसार आपसी भाईचारे के साथ मिलकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए  एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर त्यौहार बनाएं । टीआई अमित सोनी ने कहा कि जुलूस में धारदार हथियार एवं डीजे पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे एवं नवदुर्गा  पांडाल  के आसपास व्यापक व्यवस्थाएं बनाने के साथ ही शांति व सद्भाव से पर्व मनाने की बात कही।  बैठक में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सभी पर्वों को सद्भावना एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर  पर राजकुमारी कुंडल  प्रदीप राव भवर  संजय झाँजोट  रमजान फानी कमल गर्ग संजय शर्मा कैलाश परिहार जितेन्द मालवीया श्रीकांत पुरोहित  विनोद भुतड़ा मुन्ना ट्रेलर गोविंद गर्ग मुकेश व्यास सहित नव दुर्गा उत्सव समिति  के पदाधिकारी, अशोक जोसवाल सहित  नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिक  एवं पुलिस स्टॉफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »