प्राइम रूट बस आपरेटर एसोसिएशन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

375 Views

देवास। प्राइम रूट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद आरटीओ द्वारा परमिट जारी करने एवं गलत तरीके से बसों के संचालन को लेकर इंदौर तथा देवास कलेक्टर को आवेदन दिए है। इंदौर कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद आरटीओ द्वारा देवास-इंदौर बसों को गलत तरीके से परमिट जारी किए गए एवं आरटीओ द्वारा परमिट की शर्तो के अनुसार परमिट पर तीन इमली से संचालन का उल्लेख किया है। जबकि वाहन सरवटे बस स्टेण्ड इंदौर से संचालित हो रही है। 6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू की गई है एवं 7 अक्टूबर को परमिट जारी किए गए है जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को की जा चुकी है। बस आज भी बगैर परमिट ही संचालित हो रही है। एम.पी.13 पी 3751 है जो कि अवैध रूप से संचालित हो रही है। उक्त बस का परमिट देवास से तीन इमली इंदौर का जारी किया गया है। तथा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं।

इसी प्रकार देवास कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया गया कि देवास नगर निगम द्वारा सूत्र सेवा योजना के तहत इंदौर से देवास सिटी बस सेवा के संचालन हेतु परिवहन विभाग से निगम बसों का परमिट चाहा गया था। बस क्रमांक एमपी 13 पी 3151, एमपी 13 पी 3251, एम पी 13पी3351, एमपी 13 पी 3451, एमपी 13 पी 3551, एमपी 13 पी 3651 के परमिट जारी किए गए थे जिनकी आपत्ति 8.8.2018 को सुनवाई दिनांक 27 अक्टूबर एवं निराकरण 8.8.18 को किया जाना था। भाजपा शासित देवास नगर निगम द्वारा बसों का परमिट जारी नहीं होने के 15 दिन पहले बसों का समारोह पूर्व पूजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक महापौर ने जनता को वादा किया कि आपकी सुविधा के लिए हम सिटी बस सेवा चालू कर रहे हैं, बसों के परमिट आचार संहिता की घोषणा के दिन 6.8.18 को समय के बाद परमिट जारी कर दिए गये जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, उक्त परमिट की आदेश पारित दिनांक भी एक दिन पूर्व डालकर भ्रमित कर गलत दिनांक का उल्लेख किया गया। आपत्ति कार्यकर्तागण 6.8.18 को इंदौर परिवहन कार्यालय पर उपस्थित थे तब तक कोई आदेश नहीं हुए थे। परमिट जारी किए जाने का दिनांक 6.8.2018 सायं 5 बजे जिसकी परमिट आईडी 1174-0-18, 1175,1176,1177,1178 आदि हैं। इसकी जांच कर उक्त परमिट अविलम्ब निरस्त किए जाएं। जनता को प्रभावित कर चुनाव का लाभ लिए जाने के लिए उक्त कार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »