ऑल इंडिया एवं इंडो-नेपाल ओपन इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप-2018 में सेंधवा (मध्य प्रदेश) के 13 कराते खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीते 22 पदक*

353 Views

*कुमिते एवं काता में 10 सवर्ण, 3 रजत एवं 9 कांस्य पदक हासिल किये**

**सेंधवा*कपिलेश शर्मा* – जापान कराते-डू शितोरयु इंटरनेशनल, इंडिया द्वारा दिनांक 6 एवं 7 अक्टूबर 2018 को आगरा (उत्तर प्रदेश ) में जे.के.एस.आई. ऑल इंडिया एवं इंडो-नेपाल ओपन इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप-2018 का आयोजन किया गया। जिसमें भारत एवं नेपाल के करीब 14 राज्यो के मध्य प्रदेश, झारखण्ड,महाराष्ट्र, गुजरात, तमिल, केरेला, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कोलकत्ता एवं नेपाल के करीब 1200 से अधिक कराते खिलाड़ियों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया। जिसमें मध्य प्रदेश से सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी सेंधवा के कराते खिलाड़ियों ने स्पर्धा में हिस्सा लेकर कुमिते एवं काता प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण, 3 रजत एवं 9 कांस्य पदक प्राप्त किये। जिसमें कुमिते में खुशाल पंवार, पार्थ उपासनी, उद्त्त महाजन, आदित्य उपासनी, कृष्णा राठौर, अनीश शेख, गोविंद बर्डे, सानिया मंसूरी, अश्विनी राठौर, सिद्धि जैन ने (स्वर्ण पदक), वैष्णवी चौहान ने (रजत पदक) एवं सरफ़राज़ मंसूरी, वैष्णवी सैनी ने (कांस्य पदक) प्राप्त किया एवं काता में पार्थ उपासनी, उद्त्त महाजन, ने (रजत पदक) आदित्य उपासनी, कृष्णा राठौर, अनीश शेख, गोविंद बर्डे, सानिया मंसूरी, सिद्धि जैन, सरफ़राज़ मंसूरी ने (कांस्य पदक) प्राप्त किया । खिलड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर नेपाल के ग्रेंड मास्टरों ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि आप इन्हें और बेहतर बनाये हम आपके साथ है इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए बड़ा मंच दिया जाएगा। इसमें से चयनित खिलाड़ियों का चयन डाका बंगलादेश में दिनांक 15 से 17 नवंबर 2018 को होने वाली इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप-2018 के लिए हुआ है। मध्य प्रदेश कराते टीम के सेनसाई सुमित चौधरी ब्लैक बेल्ट 3 डेन को बेस्ट रेफरी एवं गेस्ट ऑफ होनर का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। यह कराते खिलड़ियों ने एकेडमी के मुख्य कराते कोच सेनसाई सुमित चौधरी ब्लैक बेल्ट एवं सपना सोनी टीम मैनेजर के मार्गदर्शन में स्पर्धा में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ट्रेडिशनल शोतोकान कराते-डू फेडरेशन बड़वानी के जिला अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद जी यादव (समाज सेवी), श्रीमती बसंती बाई यादव ( नपा अध्यक्ष), श्री छोटु चौधरी (नपा उपाध्यक्ष), श्री विमल गोस्वामी जी (इंडिया प्रेसिडेंट), श्री सुरजीत छररी जी (इंडिया सेकेट्री), नीरज गोंड, महेश मालवीया, मेघा हेकड़ी मॅडम, पिंकी आर्य, मयूर कोली, कृष्णा राठौर, सालिग्राम राठौर, आशुतोष राठौर, रितेश उपासनी, योगेश उपासनी, राजेन्द्र जैन, विजय सैनी, अरुण महाजन, रहिस शेख, रेसला बर्डे, विजन चौहान, हकीम मंसूरी एवं पलकों ने नगर आगमन पर स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »