30 मेडल जीत कर क्षेत्र को गौरवान्वित कीया रौनक ने।

547 Views

देवास/खातेगांव-नगर के 15 वर्षीय छात्र रोनक पिता विनोद यादव ने 3 वर्ष के दौरान कराते की विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर 30 मेडल जीतकर कई राज्यों में खातेगांव नगर का नाम रोशन किया ।सौरभ लाज खातेगांव के संचालक रोनक के पिता विनोद यादव ने बताया कि रोनक कमला नेहरू स्कूल मैं अध्ययनरत है और उसने तात्या टोपे स्टेडियम में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री कप ‘कराते’प्रतियोगिता 2018 में -45 किलो ग्राम पुरुष वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर भोपाल संभाग का नाम रोशन किया।

12 अक्टूबर से गोवा में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे रोनक

रौनक ने कि तो बताया कि उड़ीसा के कटक में सिल्वर मेडल जीता। हिमाचल प्रदेश के सोलन में नेशनल गोल्ड मेडल जीता राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में नेशनल खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।सीएम कप में 5 गोल्ड गोल्ड प्राप्त किए अभी तक 15 से अधिक गोल्ड मेडल एवं 10 सिल्वर मेडल सहित पांच अन्य मेडल प्राप्त कर 3 वर्ष के प्रदर्शन में 30 मेडल प्राप्त किए।रौनक वर्तमान में भोपाल में शिक्षा अध्ययन कर रहा है । 12 अक्टूबर से आयोजित कराते स्पर्धा में गोवा पहुंचकर अपने खेल का प्रदर्शन दिखाएगा रोनक की इस उपलब्धि पर शिहानं जयदेव शर्मा इंडिया कोच SKDA प्रेसिडेंट शिहानं अकादमी कोच सहित खातेगांव नगर के अनेक खेल प्रेमियों ने रोनक की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »