जैविक पद्धति से खेती लाभ का धंधा साबित होगी।

484 Views

देवास/उदयनगर-प्रजापति ब्रम्हकुमारी संस्था के द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे खेती के तकनिकी विधि से करना के बारे में विस्तार से बताया गया।प्रजापति ब्रम्हकुमारी संस्था के द्वारा झंन्डा चौक उदयनगर में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे खेती लाभ का धंधा है लेकिन जैविक पद्वति से किया जाना चाहिये । इस संगोष्ठी से आसपास क्षैत्र से काफी संख्या में कृषक एकत्रित होकर कार्यक्रम स्थल से नगर के मुख्य मार्ग पर रैली का आयोजन किया गया । संगोष्ठी स्थल पर महाराष्ट्र से कोल्हपुर से आई गीतांजली रचना अर्चना बहन आदि ने अपने उदबोधन में कहा की आज किसान का खेती के प्रति कम लगाव होता जा रहा । उसका झुकावा अपने बच्चो को नोकरी के प्रति अधिक है यदि ऐसे स्थिति रही तो देश में उत्पादन क्षमता कम हो जावेगी । इसलिए खेती को लाभ का धंधा बनाकर रासायनिक पद्वाति को छोडकर जैविक पद्वति का इस्तमाल करे ।रासयानिक खेती के कारण अपने स्वस्थ पर भी गलत प्रभाव पड रहा है । इसलिए जैविक पद्वाति से खेती करने के बारे में विचार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ महेश अग्रवाल नरेन्द्र जैन मांगीलाल पटेल आदि के द्वार अतिथि का स्वागत किया गया । मुख्य रुप से ब्रम्हकुमारी रुखमणी पुष्पा सुनिता राजमणी रंजना बहन आदि उपस्थिति थी ।आयोजन के अन्त में अतिथि के द्वारा ग्रामीणजनो का सम्मान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »