जनहित को ध्यान में रखते हुए नए फायर फाइटर का किया शुभारंभ* *दुर्घटनाओं में रहेगी सुविधा उपलब्ध*

482 Views

*कपिलेश शर्मा*सेंधवा** -जनहित को देखते हुए नगर पालिका को साधन संम्पन्न बनाया जाकर लोगो की सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने हेतु परिषद ने नये वाहन खरीदे है ताकि लोगो को परेशानी न आवे साथ ही वाहन किराए पर लेने की आवश्यता नही पड़े । उक्त बात नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने नये फायर बिग्रेट के पूजन के अवसर पर व्यक्त किये । इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सीएमओ मधु चौधरी, राजेश मिश्रा, दयानन्द पाटीदार उपस्थित थे ।
यादव ने कहा कि नपा में पुराने वाहनों के रख रेखाओं में पैसा अधिक लग रहा था तथा बार बार खराब होने की शिकायत आ रही थी मरम्मत में पैसा बहुत लग रहा था । इस लिए हमने नया फायर ब्रिगेड, जेसीबी मशीन क्रय की है । नगर के कई वार्डो में गलियां छोटी होकर वाहन नही जा पाते थे या आने जाने में परेशानी आती थी । इस लिए नया फायर ब्रिगेड छोटा क्रय किया ताकि छोटी छोटी गलियो में आगजनी या सफाई व अन्य कार्य के लिए आसानी से आ जा सके । बड़ा वाहन गलियो में नही जा पाता था । हमने 6 नई कचरा वाहन के अलावा जेसीवी भी क्रय की है जो दो चार दिन में आ जावेगी। इसके अलावा हम लिफ्ट मशीन भी क्रय कर रहे है जिससे नगर की स्टीट लाईट की मरम्मत व दुर्घटना में काम आ सके । परिषद ने जनता से जो वादे किए है उस पर हम काम कर रहे है । 10 हजार डस्टबिन का वितरण का काम चल रहा है शनिवार को वार्ड 22 में इसका वितरण किया जाकर होटल व्यवसायियो के लिए बड़े डस्टबिन भी आ चुके है उसका भी वितरण शीघ्र किया जावेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »