जब जब भक्तों पर संकट आता है तो भगवान किसी न किसी रूप में आकर भक्त की रक्षा करते है* – *आचार्य शास्त्री*

418 Views

*जब जब भक्तों पर संकट आता है तो भगवान किसी न किसी रूप में आकर भक्त की रक्षा करते है* – *आचार्य शास्त्री*
*सेंधवा-* जब धरती पर पाप व दानव शक्तियों का आंतक बढ़ गया तो देवताओं ने जन्म लेकर दानव का अंत किया । भगवान कृष्ण ने बालकाल में ही कई ऐसी लीला रचकर भुतना जैसी राकक्ष का वध कर दिया था । जब जब भक्तों पर संकट आता है तो भगवान किसी न किसी रूप में आकर भक्त की रक्षा करते है उक्त विचार पंडित कनहेलाल शास्त्री ने ग्राम गोई की श्रीमद्भागवत गीता के वचन के अवसर पर व्यक्त किये । शास्त्री ने कहा कि कृष्ण में बाल काल मे ही भुतना का अंत कर दिया था । गोरधन पर्वत चीटी उंगली पर उठाकर इंद्र के प्रकोप हुई वर्षा से वंदावन के निवासी की रक्षा की । तभी से गोर्वधन पूजन किये जाने लगा । कथा के पांचवे दिन अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया । इस अवसर पर समाज सेवी विष्णुप्रसाद यादव के साथ धुलिया के व्यवसायी बसन्त अग्रवाल, रतलाम से चेतन सुरेखा ने आरती में सम्मलित होकर पंडित शास्त्री का स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »