कलस्टर वॉलीबाल –दूसरा दिन* *बढ़ने लगा रोमांच ……..तेज हुई प्रतिस्पर्धा ,* *टीमो ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश*

472 Views

L*
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* – रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा जिला बड़वानी में चल रहे 12 वे सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबाल प्रतियोगिता के संदर्भ में संस्था प्राचार्य श्री एस.के. सिंह ने बताया कि प्रथम दिवस बुधवार को रात्रि 11 बजे तक प्रथम दौर के मैच जारी रहे। जिनमें अनेक स्कूलों के बीच प्रथम दौर में भी अत्यधिक रौचक मुकाबले हुए। गुरूवार को दूसरे दौर और क्वार्टरफायनल मैच सम्पन्न होगें। शुक्रवार को सभी सेमीफायनल और फायनल मैच खेले जाएँगे। प्रथम दौर के मैच जीतने वाली प्रमुख टीमें इस प्रकार है –
अण्डर 19 बालक वर्ग रघुवंश पब्लिक स्कूल, सहोदया कान्वेट बडोलीहोज, ज्ञान गंगा इनटरनेशल जबलपुर इडस ग्रुप, इन्दौर सेंट थामस देवास , सिक्का स्कूल नं. 03 इन्दौर आर्मी पब्लिक स्कूल, सागर माइक्रोविजन, बुरहानपुर मीठी , गोंविदराम स्कूल भोपाल, सेंट जोसफ कोतमा सेन्ट्रल ऐकेडमी रीवा,
अण्डर 19 बालिका वर्ग – रघुवंश पब्लिक स्कूल, एलएएच ग्वालियर, सिंधिया कन्या स्कूल ग्वालियर, आरवीएस परसा, माइक्रोविजन बुरहानपुर, इंटरनेशल पब्लिक स्कूल भोपाल, सेंट थेरासा भोपाल, संदीपनी एकेडमी मण्डलेष्वर, आर्मी पब्लिक स्कूल सागर।
अण्डर 17 बालक वर्ग – रघुवंश पब्लिक स्कूल, आंनद विहार भोपाल, सेंटथेरेसा ग्वालियर, सहोदया कानवेट बडोली, जैन पब्लिक स्कूल झाबुआ, ज्ञान स्थली रीवा, संदीपनी एकेडमी मण्डलेष्वर, क्राइय ज्योति सतना, होलीक्रास भोपाल, विनस स्कूल ग्वालियर, विद्यासागर स्कूल इन्दौर।
अण्डर 17 बालिका वर्ग – रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंटरेफल्स् इन्दौर, ज्योति सिनीयर रीवा, माइक्रोविजन बुरहानपुर, आरवीएस पोरसा, लिटिल एंजल ग्वालियर, सिक्का न. 03 इन्दौर।
समाचार लिखे जाने तक रघुवंश पब्लिक स्कूल और जैन पब्लिक स्कूल झाबुआ से अण्डर 17 बालक वर्ग की टीमें सेमीफायनल में प्रवेश कर चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »